अध्यक्ष श्री यादव ने वितरित किए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार

0

पन्ना  – ईपत्रकार.कॉम |उत्तर वन मण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज अंतर्गत म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड म.प्र. शासन द्वारा चलाये जा रहे अनुभूति कार्यक्रम 2017-18 में माध्यमिक शाला पुराना पन्ना एवं माध्यमिक शाला मनौर से 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्मृति वन में गत दिवस वन परिक्षेत्र विश्रामगंज से आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें माध्यमिक शाला पुराना पन्ना से 12 दिव्यांग छात्र भी आये। वन विभाग द्वारा वाहनों से छात्र-छात्राओं को स्कूल से स्मृति वन तक लाया गया। स्मृतिवन में मास्टर ट्रैनर अंबिका प्रसाद खरे, उपवन मण्डल अधिकारी नरेन्द्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल ने छात्र-छात्राओं को तालाब में पक्षी दर्शन करवाया। स्मृतिवन में अनुसंधान विस्तार रोपणी में रोपणी प्रभारी वनपाल द्वारा रोपणी की तैयारी में मिट्टी संग्रहण, मिटटी मे खाद मिलाना पालीथिन में बीज भराई और रोपण क्षेत्र में जाने से पहले तक की पूरी विधि बताई। रोपणी में जैविक खाद (बर्मी कम्पोस्ट) केसे तैयार की जाती है, मौके पर दिखाया गया। छात्र-छात्राओं को वन भ्रमण में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों की पहचान कराई गई। वृक्षों से प्राप्त होने वाली औषधियों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना सत्येन्द्र कुमार सागर, उपवन मंडल अधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह, उपवन मंडल अधिकारी पन्ना एम.के. गोले, वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना कौशलेन्द्र पाण्डेय, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्रनगर एस.के. शेण्डे, माध्यमिक शाला पुराना पन्ना एवं मनौर के शिक्षक एवं वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। वन भ्रमण के दौरान वन स्टाफ को छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये लगाया गया था और साथ ही साथ दिव्यांग बच्चों के लिये दूध एवं पानी की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में छात्रों को प्रश्न पत्र दिये गये प्रश्न पत्रों को विद्यालयों से आये शिक्षकों ने जॉच कर प्रश्न पत्रों के उत्तर अनुसार मेरिट बनाकर वन मंडल अधिकारी श्री सागर को प्रस्तुत किये। दिव्यांग बालक योगेन्द्र सिंह एवं मनीष नामदेव ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुती गीत के रूप में दी। जिसमे शौचालय बनवायें एवं उपयोग करने पर जोर दिया गया। मूक बधिर दिव्यागों द्वारा अपने इसारों वाली भाषा से विभिन्न कार्यों की अपनी कला प्रस्तुत की। विद्यालय से आये छोटे-छोटे बच्चों ने गाने एवं भजन सुनाये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि वन विभाग द्वारा बहुत ही अच्छा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा जो दिव्यांग बच्चों को कार्यक्रम मे लाकर वनों का भ्रमण कराया वह अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। इसके पहले देखा गया था कि दिव्यागों को कहीं भी कोई नही ले जाते थे एवं उनको अभिशाप माना जाता था, आज यहॉ देखने से ऐसा लगता है कि समाज से ये भ्रान्तियॉ समाप्त हो रही हैं। दिव्यांग छात्रों द्वारा ग्राफ पेपर पर चित्रकला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित उपवन मण्डल अधिकारी पन्ना एम.के. गोले द्वारा अनुभूति कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत पन्ना, विद्यालयों से आए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के कामना देते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 को हटा आयेंगे
Next articleटीकमगढ़ में शेष बीपीएल कार्डधारी हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण समारोह आयोजित