अनस ने मिल्खा के बाद रचा इतिहास, तेजस्विन भी फाइनल में

0

भारत के तेजिंदर सिंह 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों की शॉट पुट स्पर्धा में सोमवार को आठवें स्थान पर रहे जबकि मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुष 400 मीटर और तेजस्विन शंकर ने ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं अनस उडऩ सिख मिल्खा सिंह के बाद 400 मीटर के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनस ने 45.44 सेकंड का समय लेकर अपनी सेमीफाइनल हीट जीती। हालांकि वह 45.32 (दिल्ली, 2017) के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से धीमे रहे।

हिमा ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया
युवा एथलीट तेजस्विन शंकर ने 2.21 मीटर की ऊंचाई पार कर ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। तेजिंदर 19.42 मीटर की थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में भारत की लोगानाथन सूरिया 32 मिनट 23.56 सेकंड का समय लेकर 13 वें स्थान पर रहीं। हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पांचवीं हीट में 52.11 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

भारत ने महिला पेयर्स के पहले राउंड में वेल्स को 20-16 से, पुरुष एकल के पहले राउंड में भारत के कृष्णा जाल्को ने केन्या के सेफस किमानी को 21-12से हरा दिया लेकिन राउंड दो में वह इंग्लैंड के रोबर्ट पैक्सटन से 19-21 से हार गए। पुरुष फोर सेक्शन बी के राउंड एक में दिनेश कुमार, आलोक लाकरा, चन्दन कुमार सिंह और सुनील बहादुर की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19-7 से हराया। महिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड एक में फरकााना खान, नयनमोनी सैकिया और पिंकी की टीम को फिजी के हाथों 15-23 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन राउंड दो में भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 24-6 से हरा दिया।

Previous articleआँखो से आँखे मिलाकर तो देखो
Next article10वीं पास के लिए इस विभाग में निकली है जॉब्स, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here