अपने घर पर दुनिया का सबसे खतरनाक स्पिनर है ये भारतीय-सकलैन मुश्ताक

0

क्रिकेट में ‘दूसरा’ गेंद की शुरुआत करने वाले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने घरेलू परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन को दुनिया का सबसे बेस्ट स्पिन गेंदबाज बताया है.

सकलैन मुश्ताक का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर विश्व में कोई भी नहीं है. सकलैन ने कहा, ‘घरेलू परिस्थितियों में अश्विन से बेहतर कोई नहीं है. रवींद्र जडेजा भी लंबे प्रारूप में शानदार है.’

सकलैन मुश्ताक ने भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की भी तारीफ करते हुए कहा है कि इस भारतीय स्पिनर ने हाल के समय में क्रिकेट के छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है.

सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘छोटे प्रारुप में, कुलदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा दिल मिला है. मैंने कई बार उनसे बात की है और वह एक अच्छे शिक्षित क्रिकेटर दिखाई देते हैं.’

कुलदीप ने भारत के लिए अब तक छह टेस्ट, 60 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 24, 104 और 39 विकेट लिए हैं.

सकलैन मुश्ताक ने साथ ही कहा कि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन शानदार स्पिनर हैं, लेकिन उनका मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर विश्व में कोई नहीं है.

मुश्ताक ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लियोन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मुझे लगता है कि इस समय उनसे बेहतर स्पिनर कोई नहीं है.’

Previous article25 जून को भारत में लॉन्च होंगे Realme X3, X3 SuperZoom
Next articleगलवान में जो हुआ वो चीन की साजिश थी-विदेश मंत्री