रूस में होने वाला विश्व कप में मेरी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए है आखिरी मौका : मेस्सी

0

अर्जेटीना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेस्सी का मानना है कि रूस में होने वाला विश्व कप उनकी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका होगा। चार साल पहले जर्मनी के खिलाफ अर्जेटीना को हार का सामना करना पड़ा था। रूस में फीफा विश्व की शुरुआत से पहले मेस्सी, सर्गियो अगुएरो, गोंजालो हिगुएन, एंजेल डी मारिया, निकोलस ओटामेंडी और जेवियर मास्चेरानो 30 साल के या उससे अधिक वर्ष के हो चुके होंगे। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके मेस्सी जून में 31 साल के हो जाएंगे।

उन्होंने अर्जेटीना के टेलीविजन कार्यक्रम ‘ला कोर्निसा’ में कहा कि परिणाम तो उनकी टीम को मिलेगा ही, फिर चाहे वे कैसे भी खेलें। मेस्सी ने कहा, “हम परिणामों पर निर्भर हैं। दुर्भाग्य से। हमें लगता है कि अगर हम चैम्पियंस नहीं हुए, तो हमारे पास और अवसर नहीं होंगे।” फीफा विश्व कप के लिए अर्जेटीना की टीम को आइसलैंड, क्रोएशिया और नाईजीरिया के साथ एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है।

Previous articleपाक SC की ISI को फटकार, कहा-‘देश को लेकर डर लगने लगा है’
Next articleजातियों में फूट डालने की राजनीति कर रहे हैं सिद्धारमैया: अनंत कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here