अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाने पर बोले गृह मंत्री अमित शाह- एडवाइजरी की गंभीरता को समझना होगा

0

जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने यात्रियों से गुजारिश की है कि वह जल्द से जल्द अपने घर वापस चले जाए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर कहा कि ये साधारण एडवाइजरी नहीं है।

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को एडवाइजरी की गंभीरता को समझना होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है। अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा को तुरंत खत्म करें और जितनी जल्दी हो सके घाटी को छोड़ दें।

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार ने आर्मी और एयरफोर्स को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रखा है। जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले लगभग 15 दिनों में भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के फैसले के हफ्ते के भीतर मोदी सरकार कश्‍मीर घाटी में 28 हजार और जवानों को भेज रही है। मोदी सरकार इसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने का कदम बता रही है।

Previous articleLenovo ने लॉन्च किया AI लैपटॉप Yoga S940
Next articleएक दिन निश्चित रूप से बनूंगा भारतीय क्रिकेट टीम का कोच-सौरभ गांगुली