अमेरिका ने खशोगी हत्या मामले में 17 सऊदी नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

0

अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में कथित रूप से संलिप्त 17 सऊदी नागरिकों पर बृहस्पतिवार को आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इनमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी भी शामिल हैं।

सऊदी अरब के सरकारी वकील ने घोषणा की है कि इस मामले में पांच अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई जा सकती है लेकिन क्राउन प्रिंस को मामले में क्लीनचिट दे दी गई है। इस घोषणा के बाद अमेरिका ने प्रतिबंध का एलान किया। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा, “जिन सऊदी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी दी गई है वे पत्रकार जमाल खशोगी की नृशंस हत्या में शामिल थे। इन्हें अपने कृत्यों के परिणाम का सामना करना पड़ेगा।”

Previous articleआज खुलेंगे सबरीमला के कपाट,कोच्चि पहुंचीं तृप्ति देसाई एयरपोर्ट पर फंसी
Next articleदातो की कैविटी को ठीक करने के लिए आजमाए ये घरेलू नुस्खा