अस्पृश्यता की बुराई दूर करने के लिए शासन ने कई योजनायें चलाई है-कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह

0

सागर – (ईपत्रकार.कॉम) |शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास पथरिया राहतगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जनजातीय कार्य विभाग सागर द्वारा अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अस्पृश्यता की बुराई दूर करने के लिए शासन ने कई योजनायें चलाई है। साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित होने से असमानता अपने आप समाप्त हो जाती है। उपस्थित छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त निःशुक्ल गणवेश, किताबों का भरपूर लाभ लेकर बेहतर विकास करने की बात कही। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं ने एक साथ बैठकर सहभोज किया। तत्पश्चात् सत्यशोधन आश्रम पथरिया का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और वहां की शिक्षा की गुणवत्ता देखकर प्रशंसा भी की। कक्षा 8वीं तक संचालित इस आश्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली हर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, राहतगढ एसडीएम श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, सत्यशोधन आश्रम अध्यक्ष श्रीमती नैना वेन पटेल, जनजातीय कार्य विकास विभाग सहायक आयुक्त श्री एचएस राजपूत, श्री राजकुमार धनोरा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे । कार्यक्रम में आभार व्यक्त श्री नगेन्द्र चौहान ने किया।

Previous articleवरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक पद प्रदर्शक होते है – कलेक्‍टर
Next articleस्वरोजगार मेले के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here