अभियान को सफल बनाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण-श्री यादव

0

पन्ना- (ईपत्रकार.कॉम) |शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के हरदुआ स्कूल में आयोजित किया गया। अभियान का शुभारभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के साथ प्रदेश में जल रोको जन आंदोलन भी चलाया जा रहा है। जिले में इसकी शुरूआत हरदुआ नाले में बोरी बंधान कर की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर जे.पी. आईरीन सिंथिया, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, श्री सतानन्द गौतम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह यादव तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा ने ग्रामवासियों के साथ श्रमदान द्वारा नाले पर बोरी बंधान किया। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री तपस्या जैन, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री यादव ने ग्रामवासियों से कहा कि पानी की महत्वता ग्रामवासी ज्यादा बेहतर समझते हैं। गर्मी के दिनों महिलाओं को दूर से पानी लेकर आना पडता है। ऐसे में पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। स्वच्छता ही सेवा तथा जल रोको अभियान को सफल बनाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का पूरी तरह से लाभ तभी मिल सकता है जब ग्रामवासी भी अपना पूरा सहयोग दें। कई गांव में ग्रामवासियों द्वारा नाली निर्माण, शौचालय निर्माण तथा सी.सी. रोड निर्माण का विरोध किया जाता है। जिससे गांव का अपेक्षित विकास नही हो पा रहा। उन्होंने सभी से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध करते हुए जिला प्रशासन से प्रत्येक शासकीय एवं निजी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य करने का सुझाव दिया। शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर ने अभियान की संक्षिप्त जानकारी देते हुए अभियान के उद्देश्यों से ग्रामवासियों को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि धरती एक वर्तन की तरह है। पानी निकालने के साथ साथ उसमें पानी डालना भी आवश्यक है। ताकि जमीन का पानी खत्म न हो। इसके लिए हमें मिलकर जल रोको अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। पानी रोकने से यह रिसकर जमीन के भीतर जाता है। इससे आसपास के क्षेत्रों में भी भूमिगत जल स्तर बढता है। उन्होंने सभी से अपने घरों में तथा खेतों में एक सोखपिट का निर्माण अनिवार्य रूप से कराने का अनुरोध किया। ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने घर के साथ साथ अपने गांव को भी स्वच्छ रखें। व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठकर सार्वजनिक हित के लिए थोडा सा सामन्जस्य बैठाएं इससे गांव का सामुचित विकास हो सकेगा। उन्होंने पंचायत के अमले को भी गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह तथा श्री सतानन्द गौतम ने भी स्वच्छता तथा जल बचाव पर अपने विचार व्यक्त किए।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here