आज रो रही भारत माता, सड़कों पर देश के करोड़ों बेटे-बेटियां-राहुल गांधी

0

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर जब पीएस नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से आग्रह किया कि वह अपने संबोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रुपये का सीधा हस्तांतरण करें।

गांधी ने कहा- भारत मां रो रही है
राहुल गांधी ने कहा कि सड़कों पर भारत मां के करोड़ों बच्चे भूखे प्यासे चल रहे हैं। जिसे देखकर भारत मां रो रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी मां अपने बच्चों को कष्ट में देखकर अपने आंसूओं को नहीं रोक सकती है। राहुल गांधी ने पीएम से अपील की है कि सड़कों पर चल रहे श्रमिकों के लिए सरकार रोजगार का इंतजाम करें। साथ ही स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री को पैकेज दें। साथ ही श्रमिकों के खाते में सीधे 7500 रुपये ट्रांसफर करें।

Previous articleNokia ने लॉन्च किए दो नए हैंडसेट्स
Next articleहॉकी लीजेंड बलबीर सिंह सीनियर को दिल का दौरा पड़ा, हालत नाजुक