आशापुर व रोशनी में सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0

खण्डवा – (ईपत्रकार.कॉम) |एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् जिले में सोर्स माईग्रेट एवं कम्यूनिकेशन शिविर के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आशापुर में 73 मरीज और मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनी में 123 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि आशापुर में पुरूष 26 व महिला 20 और 27 गर्भवती महिलाओं की एच.आई.वी. की जॉच की गई। इसी प्रकार रोशनी में आयोजित शिविर में पुरूष 49 व महिला 37 तथा गर्भवती महिलाओं की एच.आई.वी जॉच की गई। इस दौरान डॉ. राकेश खेडेकर, काउंसलर जितेन्द्र प्रजापति, कन्हैया भलराय द्वारा जांच के साथ-साथ मरीजों की काउंसलिंग कर समझाइश दी गई।

Previous articleजिला अस्पताल में नवनर्मित स्टॉफ क्वाटर्स का लोकार्पण हुआ
Next articleसुरक्षा की दृष्टि से उज्जवला कनेक्शन हितग्राही को प्रशिक्षित किया जाएगा