कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा विकासखण्ड के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

0

खण्डवा – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गुरूवार को खण्डवा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत सचिवों, उपयंत्रियों, ग्राम रोजगार सहायको की बैठक लेकर खण्डवा विकासखण्ड में चल रही विभिन्न योजनाओं तथा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित शासकीय निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में रेम्प व्यवस्था और बाउन्ड्रीवाल निर्माण कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्माणाधीन सभी आंगनवाड़ी भवनों को नीले रंग से पुतवाने तथा भवन की दीवारों पर बाला पेटिंग कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लोक सेवक एप में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है उनका वेतन रोका जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम हेल्पलाइन, पंच परमेश्वर योजना, वॉटर शेड निर्माण की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में मनरेगा के तहत संचालित निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए मजदूरी बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित पंचायत सचिव व रोजगार सहायक भी मौजूद थे।

Previous articleजिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 97 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण
Next articleसीएमएचओ ने भगवानपुरा एवं झिरन्या विकासखंड का किया निरीक्षण