इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक टी-20 मैच पर बारिश का खतरा

0

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार को हैदराबाद में गरज के साथ बौछारें और बारिश हो सकती है और कल (शुक्रवार को) हल्की से मध्यम तेज बारिश.’ हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से लगभग रोजाना बारिश हो रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऐसी तैयारी की गई है, जिससे मैच को बारिश के बावजूद बिना किसी समस्या के दोबारा शुरू कराया जा सके.
हैदराबाद के क्यूरेटर ने कहा कि हाल की बारिश से विकेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि इससे आउटफील्ड पर असर पड़ा है और प्रभावित हिस्सों को सुखाने के लिए पंखों की मदद ली जा रही है.

Previous article13 अक्टूबर 2017 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleहमीदिया चिकित्सालय के निर्माण कार्य समय- सीमा में पूर्ण करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here