इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़ा हमला, सुरक्षाकर्मियों को बनाया निशाना

0

इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़ा हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट दागे गए, जिसके बाद से अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इराकी राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर एक रॉकेट फटा. बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं. इसका आंकड़ा फिलहाल सामने नहीं आया है.

इस हमले के बाद बगदाद में आसमान पर अमेरिकी विमान उड़ते दिखाई दिए. इसके अलावा सेंट्रल इराक स्थित बलाद एयरफोर्स बेस पर दो मिसाइलें दागी गई हैं. यह अमेरिकी सुरक्षा बलों का सैन्य ठिकाना है.

Previous article5 जनवरी 2020 रविवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleशेखचिल्ली-बुखार का इलाज