इस तरह रखेंगे अलमारी में कपड़े, नहीं बिखरेगा सामान

0

कपड़ों और कीमती सामान को रखने के लिए अलमारी बहुत जरूरी होती है। अगर अलमारी ही बिखरी रहेगी तो आपको रखा हुआ सामान आसानी से नही मिल सकेगा। आप अगर ऑफिस जाती हैं तो इससे और भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे बिखरी हुई अलमारी को साफ रखने में आसानी होगी।
1. अलमारी में सामान रखने से पहले इसके नीचे अखबार या पेपर जरूर बिछाएं।
बिना कुछ बिछाए कपड़े सजाएं और यह तय कर लें कि जहां कपड़े रखने है वो जगह गीली न हो।
2. मंहगी साडियां या सूट अलमारी में रख रही हैं तो इन्हें प्लास्टिक के बैग में ही रखें। इससे इनके खराब होने का डर नही रहता और कपड़े लंबे समय तक नए जैसे रहते हैं।
3. कपड़ों को कई महीनों तक ऐसे ही पड़ा न रहने दें। इनको महीने में एक बार धूप जरूर लगवाएं।
4. अलमारी में कीड़े न लगें इसके लिए नेप्थ्लीन का गोलियां अलमारी में रख दें। ध्यान में रखें कि यह बच्चों की पहुंच से दूर हो।

5. जरूरत का छोटा-छोटा सामान और बड़े कपड़े अलग-अलग खानों में टिका कर ही रखें।
6. ऑफ सीजन के कपड़े अलमारी से निकाल दें और इसमें वही कपड़े रखें जो इस जिनकी इस सीजन में आपको जरूरत है।
7. सिर्फ उन कपड़ों को ही हैंगर में टांग कर रखें जो प्रैस किए हुए हैं। बिना वजह के सारे हैंगर कपड़ों से न भरते जाएं।
8. बच्चों के कपड़ो और अपने कपड़े अलमारी के अलग-अलग खानों में ही रखें।

Previous articleआप भी खाते है किसी का झूठा, तो हो जाएं सावधान
Next articleजानिए क्या है गौमूत्र के फायदे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here