इस विभाग में 12वीं पास के लिए निकली है जॉब्स, एेसे करें आवेदन

0

 झारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग ने कोऑर्डिनेटर एवं एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
12 वीं (कॉमर्स) + डीसीए + हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान / स्नातक डिग्री (रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क) / मास्टर डिग्री / पीजीडीएम / एमबीए (रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क) + 6 माह-3 साल का एक्सपीरियंस

पद विवरण
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर – डिस्ट्रिक्ट लेवल
एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – डिस्ट्रिक्ट लेवल
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर – ब्लॉक लेवल
एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – ब्लॉक लेवल

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
7 जुलाई 2018

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु  22-45  साल की उम्र के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और एफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर – डिस्ट्रिक्ट लेवल – 35,000 /- रुपये
एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – डिस्ट्रिक्ट लेवल  – 15,000 /- रुपये
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर – ब्लॉक लेवल- 18,000 /- रुपये
एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – ब्लॉक लेवल – 10,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट applyrdd.jharkhand.gov.in  के जरिए 7 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते है।

Previous articleआइडिया अपने यूजर्स के लिए लाया नया प्लान,मिलेगा 39.2GB डाटा
Next article“इलेक्शन पाठशाला” के जरिए युवा मतदाता होंगे जागरूक