उद्यानिकी फसल लेने किसानों को करें प्रेरित-कलेक्टर

0

जबलपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर भरत यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को उद्यानिकी की फसल लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। श्री यादव ने कहा कि कृ‍‍‍षि से आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को अपनाया जाना चाहिए।

कलेक्टर ने बैठक में उद्यानिकी एवं कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों को उद्यानिकी की फसल लेने के इच्छुक किसानों के लिए कार्यशालायें आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों एवं उद्यानिकी उत्पादों के विक्रेताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया। श्री यादव ने उद्यानिकी फसलों के बीज विक्रय केन्द्रों की नियमित तौर पर जाँच करने तथा नमूने एकत्र कर परीक्षण कराने की हिदायत भी दी। श्री यादव ने कहा अमानक बीज के विक्रय के प्रकरणों में विक्रेता का लायसेंस निरस्त करने तथा एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिये।

Previous articleसुरक्षा की दृष्टि से उज्जवला कनेक्शन हितग्राही को प्रशिक्षित किया जाएगा
Next articleखनिज मंत्री श्री जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से की मुलाकात