कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली ने अंजनिया स्थित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली ने अंजनिया स्थित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में फैली अव्यवस्था के कारण छात्रावास अधीक्षक का एक माह का वेतन राजसात करने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं स्थिति में सुधार नहीं होने पर सेवा समाप्ति संबंधी कार्यवाही करने के लिए चेतावनी दी। इस छात्रावास को एक आदर्श छात्रावास के रूप में विकसित करने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला झरियाटोला का भी निरीक्षण किया। उन्होने प्राथमिक शाला के बच्चों से बातचीत की एवं मध्यान्ह भोजन में दी जाने वाली मेन्यू के बारे में बच्चों से पूछा। उन्होने स्कूल में उपलब्ध सामग्री को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षा 01 से पांचवी तक पंजीबद्ध 19 विद्यार्थियों में से केवल 09 विद्यार्थियों को शाला में उपस्थित पाया जहां एक ही कक्ष में सभी विद्यार्थियों को बैठाया गया था। इस अनियमितता एवं लापरवाही के कारण कलेक्टर ने सहायक अध्यापिका श्रद्धा पटेल एवं सहायक शिक्षक श्री अनुज राम पटेल का एक एक माह का वेतन काटने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि झरियाटोला स्थित आंगनबाडी केन्द्र को एक आदर्श आंगनबाडी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाये।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here