उम्मीद है शिवसेना लोकसभा चुनाव 2019 में देगी हमारा साथ, चल रही बातचीत- अमित शाह

0

हिन्दी भाषी तीन राज्यों में भाजपा की हार की पृष्ठभूमि में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम निश्चित तौर पर भाजपा के पक्ष में नहीं रहे, लेकिन उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव परिणाम से नहीं जोड़ा जा सकता, दोनों चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं।

शाह ने कहा कि हम तीनों राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में जनादेश को स्वीकार करते हैं, हम चुनाव परिणाम पर आत्ममंथन करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और शिवसेना की भूमिका पर शाह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि शिवसेना 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारा साथ देगी, बातचीत जारी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के ‘महागठबंधन’ की वास्तविकता अलग है। इसका कोई अस्तित्व नहीं है और यह एक भ्रान्ति है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी जरूरी है कि भाजपा हिंदी पट्टी और अन्य क्षेत्रों में अगला चुनाव जीते।

Previous articleपाकिस्तान ने पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा, सीमापार से भीषण गोलीबारी जारी
Next articleलोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा गठबंधन से कांग्रेस आउट