ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का शुभारंभ

0

अशोकनगर – ईपत्रकार.कॉम |प्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारसचंद जैन रविवार 14 जनवरी 2018 को चंदेरी विकासखण्‍ड के ग्राम पंचायत थूबोन आये। ऊर्जा मंत्री द्वारा थूबोन में सौभाग्‍य योजना का शुभारंभ किया गया तथा जैन समाज के विमान महोत्‍सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्‍य योजना के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराई जाएगी। ग्राम थूबोन में कुल 196 घरों को विद्युत कनेक्षन दिये गये हैं। शतप्रतिषत विद्युतीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र ग्राम के सरपंच श्री कमल सिंह अहिरवार द्वारा मंत्री जी को प्रस्तुत किया गया। ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम के सरपंच श्री कमलसिंह अहिरवार एवं सचिव श्री राजेन्द्र सिंह यादव को इस सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ऊर्जा मंत्री द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर घर में विद्युत कनेक्‍शन देने का लक्ष्य अगस्त 2018 तक पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ग्राम थूबोन में 7 लोगों की विद्युत समिति का गठन किया गया जो समय पर ग्रामीणों की विद्युत संबधि समस्याओं को सुनेगें और उन समस्याओं से विद्युत विभाग को अवगत करायेगें।

Previous article15 जनवरी 2018 सोमवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleनेतन्‍याहू का राष्‍ट्रपति भवन में औपचारिक स्‍वागत बोले-मैत्री संबंधों का नया युग शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here