करीला मेंले में स्‍वच्‍छता का होगा फोकस-कलेक्‍टर

0

आगामी रंगपंचमी पर लगने वाले तीन दिवसीय करीला मेले में स्‍वच्‍छता पर विशेष फोकस होगा। यह बात शनिवार को कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्‍व अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,समस्‍त एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं संबंधित उपस्थित थे।

कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने करीला मेला हेतु अभी तक की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि करीला मेला के दौरान करीला परिसर में स्‍वच्‍छता पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। जगह जगह डस्‍टबिन रखवाये जाए। पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रति‍बंध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता वालेंटियर बनाने हेतु परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण,आईटीआई,पॉलीटेक्निक एवं नेहरू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की बैठक लेकर वालेंटियर बनाये जाने के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्‍होंने जोन बनाकर इंचार्ज अधिकारी एवं 10-10 छात्रों को वालेंटियर बनाये जाने तथा इनके साथ दो-दो सफाई कर्मी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कचरे के निष्‍पादन हेतु कंटेनर बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि वीआईपी रोड,इकोदिया,बमोरीशाला की सड़के समय से पूर्ण की जाएं। साथ ही रेडियम लाईट लगवाई जाए। आवागमन सुचारू रखने हेतु डायर्वजन बंद न की जाए। खोया पाया प्रत्‍येक सेक्‍टर में प्रत्‍येक चौकी के पास बनवाये जाए तथा लाउडस्‍पीकर की व्‍यवस्‍था की जाए।

Previous articleसमाधान एक दिवस के प्रकरणों का उसी दिन निराकरण न करने पर 25 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही
Next articleप्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार द्वारा होली की बधाई