ऐसी जिन्दगी जियो कि सामना होने पर नजरें झुकानी न पड़े – कलेक्टर

0

सीहोर  – ईपत्रकार.कॉम |सीहोर के नजदीकी ग्राम सैकडाखेडी में आज कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे और एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा अन्य शासकीय सेवकों के साथ पहुंचे और ग्रामवासियों से चर्चा की। श्री पिथोडे ने कहा कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं, आप सभी समझदार है जैसे पहले से आपसी भाईचारे के साथ रहते आए हैं वैसे ही रहें। ऐसा कोई काम न करें जिसके कारण हमें शर्मिन्दा होना पडे। काम ऐसा करे कि जब भी आपस में सामना हो जाए तो हमें नजरें नीची न करना पडे। आप सभी को इसी गांव में रहना है फिर क्यों आप लोग दूसरों के बहकावे में आते हो। एसपी श्री बहुगुणा ने कहा कि जो भी दोषी है उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आपसी सौहाद्र्र और भाईचारा बनाएं रखें।

इससे पूर्व एसडीएम श्री राजकुमार खत्री ने कलेक्टर के निर्देशानुसार देव स्थान और कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटवाया। यहां विशेष बात यह रही कि अतिक्रमण करने वालों ने समझाइश के बाद स्वयं ही आगे आकर अपने अतिक्रमण हटा लिये।

Previous articleपूर्ण लगन, निष्पक्षता तथा आपसी तालमेल के साथ कार्य करें – कलेक्टर
Next articleआम जनों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सरकार कटिबद्ध – श्रीमती माया सिंह