पूर्ण लगन, निष्पक्षता तथा आपसी तालमेल के साथ कार्य करें – कलेक्टर

0

राजगढ़  – ईपत्रकार.कॉम |जिले के ब्यावरा में आयोजित जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन, निष्पक्षता तथा आपसी तालमेल के साथ करने के निर्देश दिए। संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन को मिल-जुलकर कार्य को संपादित करने, अपने दायित्वों का निष्पक्षता के साथ कार्य करने तथा पूर्ण तरीके से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी समाज के लिये समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा उन पर अंकुश रखने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए। जिससे समाज में स्थिरता आए और जिला अपराध मुक्त बन सके।

उन्होंने कालीसिंध, पार्वती नदी में हो रहे अवैध रेत खनन की शिकायतों के मद्येनजर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा दोषियों के विरूद्ध सख्ती से निपटने तथा संबंधितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों तथा जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का पूर्ण संतुष्टि से निराकरण हो ऐसा कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर हो रही जनसुनवाई में सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन अपने दायित्वों एवं जनसुनवाई में आए लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर उसका निराकरण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ सुश्री तन्वी हुड्डा, ब्यावरा श्रीमति अंजली शाह, श्रीमति ममता खेड़े, श्री प्रवीण प्रजापति, सारंगपुर श्री एस.एस. सोलंकी, सहित समस्त पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleमजदूरों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
Next articleऐसी जिन्दगी जियो कि सामना होने पर नजरें झुकानी न पड़े – कलेक्टर