ऐसे एमपी थ्री गानों पर लगाएं अपनी मनचाही तस्वीर

0

आमतौर पर यूजर एमपी3 गाना डाउनलोड करने के बाद उसका नाम बदल देते हैं ताकि वे आसानी से इसे फोन में ढूंढ सकें। एमपी3 गानों के नाम बदलना तो काफी आसान है लेकिन उसके संबंध में दी गई जानकारियों में परिवर्तन करना खासा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यूजर गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध ‘आई टैग-म्यूजिक टैग एडिटर’ एप की मदद ले सकते हैं। यह एप एमपी3 फाइलों में मनपसंद तस्वीर लगाने के साथ-साथ फिल्म-गायकों का नाम और गानों का सही शीर्षक लिखने की सुविधा देता है।

यही नहीं, अक्सर इंटरनेट से डाउनलोड किए गए एमपी3 गानों पर संबंधित वेबसाइट का लोगो या तस्वीर लगा दिखाई देता है। iTag – Music Tag Editor  की मदद से एमपी3 गानों से ऐसे लोगो या तस्वीरें हटाकर फिल्म के पोस्टर भी लगाए जा सकते हैं। यह एप गूगल प्लेस्टोर से पांच लाख से अधिक फोन और टैबलेट में डाउनलोड किया जा चुका है। एंड्रॉयड यूजर की ओर से इसे 3.9 रेटिंग दी गई है।

Previous articleमध्यप्रदेश भवन मुंबई में शासन की गतिविधियों का बनेगा केन्द्र
Next articleउबर को बड़ा झटका, वित्त प्रमुख का इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here