ऑनर 7C स्मार्टफोन डुअल कैमरा और 5.99-इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लांच

0

हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 7C के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने ऑनर 7C को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया है, जिसमें 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 899 युआन (लगभग 9235 रूपए) और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (लगभग 13,345 रूपए) है।

बिक्री और कलर वेरियंटः
ऑनर 7C स्मार्टफोन चीन में 12 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे कंपनी ने ब्लैक, रेड, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है।

फीचर्सः

  • डिस्प्ले 5.99 इंच (1440 x 720
  • प्रोसैसर 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर
  • रैम 3GB/4GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 32GB/64GB
  • माइक्रोएसडी कार्ड 256GB
  • रियर कैमरा 13MP, 2MP
  • फ्रंट कैमरा 8MP
  • बैटरी 3,000mAh
  • अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
  • कनैक्टिविटी 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.2, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, FM रेडियो
Previous articleआदित्य नारायण ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, ड्राइवर और महिला घायल, मिली जमानत
Next articleगर्मियों में नींबू पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, हो सकते हैं बीमार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here