ओप्पो A5s के 4GB रैम वाला वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

0

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने इसी साल अप्रैल में Oppo A5s को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने ओप्पो ए5एस को 3जीबी रैम और 4जीबी रैम ऑप्शन में पेश किया था। लॉन्च के वक्त ओप्पो ने केवल 3जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत बताई थी जो 9,990 रुपए है।

फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट को कंपनी ने उस वक्त उपलब्ध नहीं कराया था। हालांकि अब कंपनी ने इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 12,990 रुपए रखी गई है। ग्रीन और गोल्ड कलर ऑप्शन में आने वाले ओप्पो ए5एस को सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Oppo A5s के फीचर्स
इसमें 6.2 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520×720 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें PowerVR GE8320 दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। फोटेग्राफी की बात करें तो OPPO A5s में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। दोनों सेंसर्स का अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5V/2A (10W) चार्जिंग इनपुट के साथ आती है। यह फोन ColorOS 5.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Oppo A5s के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता
इस फोन की कीमत 12,990 रुपए है। इसे Amazon, Flipkart, Paytm Mall, Tata Cliq, Snapdeal जैसे ऑनलाइन स्टोर्स पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस फोन की केवल ऑफलाइन उपलब्धता की ही जानकारी दी गई है। यह जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। आपको बता दें कि Oppo A5s के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए है।

Previous articleड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला!
Next articleपिछले 24 घंटे में चमकी बुखार के 75 नए केस, अब तक 112 बच्चों की मौत