कब रिलीज होगी ‘पद्मावती’, आज हो सकता है तारीख का एलान

0

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर विवाद जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट बुधवार को अनाउंस हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है। पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के साथ फिल्म ‘पद्मावती’ (अब पद्मावत) को हरी झंडी दे दी है। अब प्रोड्यूसर फिल्म की नई रिलीज डेट पर विचार कर रहे हैं।

फिल्म ‘पद्मावती’ पहले दिसबंर, 2017 को रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म को लेकर देशभर में हुए विरोध के चलते इसे टाल दिया गया था। सेंसर बोर्ड के कहने पर इसका नया नाम ‘पद्मावत’ तय किया गया है। बोर्ड द्वारा कुछ बदलाव के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति देने पर राजपूत संगठन अभी भी नाराज है। संगठन ने बोर्ड से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं संगठन ने ये धमकी भी दी है कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (आरआरकेएस) ने कहा कि सेंसर बोर्ड का इस फिल्म को हरी झंडी देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

संगठन ने ये लगाएं आरोप
फिल्म को लेकर लंबे से विरोध चल रहा है। आरोप है कि भंसाली ने रानी पद्मावती के व्यक्तित्व को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। संगठन का कहना है कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खि‍लजी के बीच कुछ लव सीक्वेंस है। हालांकि भंसाली ने खुद इस बात को गलत बताया है। उन्होंने बाद में ये भी कहा था कि उनकी फिल्म मालिक मोहम्मद जायसी की पद्मावत पर आधारित है।

Previous article3 जनवरी 2018 बुधवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleवोक्स बाहर, क्रेन टेस्ट पदार्पण करेंगे: रूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here