कर्मचारी डाटाबेस तीन दिन में उपलब्ध करायें – कलेक्टर

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने नियंत्रण के कार्यालयों के साथ ही अपने वरिष्ठ कार्यालयों तक का कर्मचारी डाटाबेस कार्य आगामी तीन दिवस में पूर्ण करवायें।

निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक में डॉ. खाडे ने कहा कि मानव संसाधन एवं प्रबंधन निर्वाचन की सबसे पहली और जरूरी आवश्यकता है। इसके आधार पर ही निर्वाचन की अन्य तैयारियां आगे बढ़ती है। बैठक में बताया गया कि 51 कार्यालयों ने अब तक फार्म 1 पर डाटाबेस तैयार कर लिया है अब उनके द्वारा फार्म दो पर भी डाटाबेस प्रस्तुत किया जायेगा।

निर्वाचन कर्मियों के डाटाबेस को ऑन लाईन पूर्ण करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए सभाकक्ष में ही एनआईसी द्वारा प्रदर्शन कर समझाइश दी गई। डाटाबेस के संबंध में उत्पन्न शंकाओं का भी बैठक में निराकरण किया गया। बैठक में एडीएम श्री संतोष वर्मा, एडीएम श्री जे.पी.सचान, एडीएम श्रीमती दिशा नागवंशी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleरतलाम में भव्यता के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
Next articleबैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न