कलेक्टर ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल तथा गर्म कपड़े

0

रायसेन  – ईपत्रकार.कॉम |आनंदम के तहत मत्स्योद्योग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने नेकी की दीवार से जरूरतमंद बच्चों तथा लोगों को कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि नेकी की दीवार का उद्देश्य जरूरतमंदों तक ऐसा सामान पहुंचाना है जो आपके काम का नहीं है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिसके पास भी कोई वस्तु जरूरत से ज्यादा है, तो उसे यहां दान कर सकते हैं तथा जरूरतमंद व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुरूप यहां से सामग्री ले सकते हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैस, मत्स्योद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री राजीव श्रीवास्तव, एनआरएलएम के डीपीएम श्री एसडी खरे भी उपस्थित थे

Previous article20 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here