सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

0

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में यातायात को सुगम बनाने तथा दुर्घटनाओं को रोकने से लेकर यातायात से संबंधित अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने जिले के समस्त दुर्घटना संभावित स्थानों पर संकेतक लगाने के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग, नियमों के विपरीत वाहनों का संचालन तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई नियिमत रूप से की जानी चाहिए। बैठक में वाहनों को अधिक स्पीड से चलाने पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर, स्कूल तथा कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने में लगे गैस सिलेण्डर से चलने वाले वाहनों की चैकिंग करने के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में भोपाल से सागर जाने वाली बसों को बस स्टेण्ड में खड़ा कराने तथा सभी सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मण्डी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वाहन पार्किंग के लिए स्थल चयनित करने का निर्णय लिया गया। यातायात को सुचारू बनाने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संकेतक लगाए जाने तथा स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए। शहर में आवारा पशुओं को गौशालाओं में छोड़ने का भी निर्णय लिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन तथा एसपी श्री जगत सिंह राजपूत सहित अनेक सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रतीश तिवारी द्वारा ट्रेफिक प्लान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम श्री वरूण अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरणबाला केरकेट्टा, बस ऑपरेटर तथा ट्रांसपोर्ट संघ के प्रतिनिधि सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleकलेक्टर की जनसुनवाई के प्रति नागरिकों की बढ़ी आस्था
Next articleपुलवामा में फिदायीन हमला : 3 CRPF जवान समेत 4 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here