कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों की आंगनवाड़ी व स्कूलों का किया निरीक्षण

0

बुरहानपुर  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विभिन्न ग्रामों में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शासकीय सुविधाओं की स्थिति जानने के उद्देश्य से दौरा किया। साथ ही उन्होंने स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम रायगांव, फोफनार, संग्रामपुर, सीतापुर और बाराडोली का दौरा कर स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री सिंह सर्वप्रथम ग्राम रायगांव पहुंचे यहां पर उन्होंने स्कूल व आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। स्कूल भवन में पंखें लगवाने, स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक लगवाने और भवन की रंगाई-पुताई करने के निर्देश दिये तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी। ग्राम फोफनार में स्कूल व आंगनवाड़ी की स्थिति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। जिसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम संग्रामपुर में स्कूल भवन और आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से चर्चा भी की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को शीघ्रता से खेल सामग्री उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थी स्कूल परिसर में खेल सकें। ग्राम संग्रामपुर में पटवारी कार्यालय, सेवा सहकारी समिति कार्यालय और प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, घासफूस हटाने और भवनों की रंगाई-पुताई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। भ्रमण के दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री माली, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, खनिज अधिकारी श्री कुलदीप जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई
Next articleशासकीय सेवकों ने ली सुशासन की शपथ