किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं-कलेक्टर श्री सिंह

0

बुरहानपुर – ईपत्रकार.कॉम |भावान्तर भुगतान योजना संबंधी समीक्षा बैठक सोमवार को रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मण्डी के केला नीलामी भवन परिसर में आयोजित हुई। यह बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बैंक से नगद राशि निकालने की सीमा और जमा करने की सीमा में किसी भी प्रकार प्रतिबंध नही हैं। व्यापारी किसान को उपज बिक्री का भुगतान 50 हजार रूपये तक नगद भुगतान कर सकते हैं, शेष राशि का भुगतान चेक या अन्य माध्यमों से किया जा सकता है।

कलेक्टर ने बैठक व्यापारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि, किसानों का भुगतान बिक्री वाले दिन ही मण्डी प्रांगण में हो जायें। मण्डी सिस्टम मण्डी समिति, किसान, व्यापारी, बैंकर्स, ट्रासंपोर्ट्स, संबंधित विभाग के अधिकारी जितना आपसी समन्वय एवं सहयोग करेंगे, उतना ही भावान्तर भुगतान योजना को सफल बनाया जा सकता हैं। तुकईथड़ मण्डी के प्रारंभ होने से बुरहानपुर मण्डी को योजना के क्रियान्वयन में काफी सहयोग मिल रहा हैं। भावान्तर भुगतान योजना के तहत मण्डी में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत करना हो तो, उसके लिये मण्डी प्रांगण में सीएम हेल्पलाईन नंबर 181, जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों को फ्लैक्स लगाकर प्रदर्शित किया जायें।

Previous article25 अक्टूबर 2017 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleअच्छे स्वास्थ्य के लिए खाना खाते वक़्त ध्यान रखे ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here