न्यायालय परिसर में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

0

न्यायालय परिसर खरगोन में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक के विभिन्न उपाय है। अगर इन उपायों को अमल में लाए, तो करोनो वायरस हमारे आसपास नहीं फटकेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सबसे पहले अपने आसपास व घर में स्वच्छता रखनी चाहिए। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना चाहिए। बिना धोऐ हाथों से अपनी आंखों, नाक व मुंह छुने से बचना चाहिए।

अगर व्यक्ति को सर्दी या खांसी हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। शिविर में एडीजे श्री सैदी दाउदी एवं आयुष चिकित्सक डॉ. डीके चौहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एडीजे श्रीमती गीता सोलंकी, दारासिंह मंडलोई, आशीष दवंडे, श्रीमती आरती ढ़ींगरा, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्री अभिषेक त्रिपाठी सहित न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous article‘यादों की बारात’ ऐक्टर इम्तियाज खान का निधन
Next articleसमयावधि पत्रों के निराकरण के लिए सर्वोच्च प्राथमिक दें-श्री बनोठ