हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा हुई प्रारंभ

0

खरगौन– (ईपत्रकार.कॉम) |माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की हाईस्कूल की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। इस दौरान परीक्षा के पहले दिन विद्यार्थियों ने संस्कृत विषय का पर्चा हल किया। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। कक्षा 10वीं के संस्कृत पेपर में नियमित व स्वाध्यायी के कुल 21396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए नियमित छात्रों में कुल 18561 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए थे। इनमें से 18074 विद्यार्थी उपस्थित तथा 487 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि स्वाध्यायी छात्रों में कुल 3780 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 3322 विद्यार्थी उपस्थित तथा 458 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का समय प्रातः 9 से 12 बजे तक था। यह परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी।

Previous articleमिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण प्रारंभ
Next articleअलीराजपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ