कृषि से संबंद्ध सभी विभाग आपसी समन्वय बढ़ाकर कर कार्य करें-कलेक्टर श्री सिंह

0

बुरहानपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में खरीफ 2017 एवं रबी 2017-18 के प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु कलेक्टोरेट सभागृह में कृषि एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कृषि से जुडे़ से सभी विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर के समक्ष आत्मा परियोजना संचालक श्री चतुर्वेदी ने पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कृषकों की आय दुगनी करने के अंतर्गत संरक्षित खेती, गहरी जुताई, कृषि यंत्रीकरण, सूक्ष्म सिंचाई (ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंक्लर), अच्छे बीजों का चयन, भावान्तर भुगतान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत कृषि प्रणाली प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, दुधारू पशुपालन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अंतरवर्तीय फसल प्रयोग, मधुमक्खी पालन जैसे नवाचारों को प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सहकारिता उपायुक्त श्री जे.एल.बर्डे, कृषि उपसंचालक श्री आलोक कुमार मीना, आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी, उद्यानिकी उपसंचालक श्री आर.एन.एस.तोमर, पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ.एम.के.शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.अजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleमहिलाएं ही नहीं पुरुषों में भी स्तन कैंसर का खतरा
Next articleराजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर लोगों को दें राहत- कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here