कोरोना वायरस से घबराऐं नहीं सावधानी बरतें : सीएमएचओ

0

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि चीन देश में कतिपय मामले कोरोना वायरस के पाए गए हैं। इस संबंध में विभाग द्वारा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड ने बताया कि कोरोना वायरस के सामान्‍य लक्षण नाक बहना, कफ और खांसी, गले में दर्द, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि हैं।

इस रोग से सावधानी के लिए सर्दी जुकाम से पीड़ित व्‍यक्ति को भीडभाड वाले स्‍थानों पर जाने से बचना चाहिए एवं चिकित्‍सीय सलाह लेना चाहिए और अपना पूरा उपचार कराना चाहिए, साबुन से हाथ धोना चाहिए, खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना चाहिए।

Previous articleपाक से आए मुस्लिमों को भी नागरिकता: राजनाथ
Next articleभारतीय निशानेबाजों के पास तोक्यो ओलंपिक में पदक का वास्तविक मौका- अभिनव बिंद्रा