कोरोना संकट:देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 507, अब तक 15 हजार से ज्यादा बीमार

0

देश में कोरोना वायरस दिन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 957 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15712 हो गई है। जिसमें 12,289 सक्रिय हैं, 2015 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान में 44 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1395 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1395 हो गई है। हालांकि इसी बीच राहत की खबर है कि 1992 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं और ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडू में कोरोना ने ज्यादा कहर बरपाया है।

इंदौर में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का आकड़ा
देश में अब महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश का इंदौर भी कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है, यहां लगातार संक्रमित की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक सबसे ज्यादा मामले 3202 महाराष्ट्र में है, वही यहां 190 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 38 लोगों ने अपनी जान गवा दी। वहीं इंदौर में पिछले 24 घंटे में 244 नए मामले सामने आए हैं जबकि मुंबई में 257 नए मामले सामने आए हैं।

Previous articleफिट रहना है तो घर पर रोज 10 मिनट करें ये एक्सरसाइज
Next articleउद्योगों के सहयोग से फिर खड़ी करेंगे प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था : मुख्यमंत्री श्री चौहान