क्या आप जानते है सेहत के लिए कितना फायदेमंद है करेला

0

प्राकृतिक चीज़ें खाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। खाने में जितनी हरी सब्जियां और फल शामिल किया जाए जीवन उतना ही सही रहता है। शरीर स्वस्थ और मन शांत रहता है। सब्जियों में ही करेला एक ऐसी सब्जी है, जिसे लोग पसंद नहीं करते है। आमतौर पर ये घर के बुजुर्गों के लिए बनता है।

करेला खाने के फायदे:

  • अगर आपको मधुमेह यानी शुगर की बीमारी है तो आपके लिए ये करेला बहुत ही उपयोगी है सुबह खाली पेट करेले का जूस पीने से आपको इस बीमारी से राहत मिल सकती है।
  • सब्जी में हर दिन इसे बनाकर खाने से आपको रहत मिलती है। बेस्ट रिज़ल्ट के लिए आप इसे बिना छिले और कम पकाएं। करेले को दिन में दो बार खाने से जल्द ही मधुमेह रोगियों को फायदा होगा।
  • मधुमेह से ग्रसित लोगों के लिए एक और सरल उपाय है। अगर आप करेले का जूस नहीं पी सकते या फिर उसकी सब्जी नहीं खा सकते, तो ये उपाय करें।

सबसे पहले एक किलो करेला लें और उसे पीस लें। अब उसे एक बड़े बर्तन में रखें। अब इसमें अपना दोनों पैर डालकर बैठें। इस तरह से आप तब तक बैठे रहें जब तक आपके मुंह में कडवाहट महसूस न हो।

Previous article8वीं पास वालों के लिए निकली है जॉब्स, जल्द करे आवेदन
Next articleCWG 2018: पावर पैरा-लिफ्टर सचिन चौधरी ने जीता कांस्य पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here