खजूर का सेवन सर्दियों के मौसम में होता है फायदेमंद

0

सर्दी के मौसम में बहुत सी ऐसी चीज़ें होती जिन्हें खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है। खजूर का सेवन कुछ लोग यूं ही करते है तो कुछ खजूर शेक बनाकर पीते हैं। इसमें आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स जैसे पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होती हैं। यह टेस्टी होने के साथ शरीर के लिए फायदेमंद भी उतने ही होते है।

डायबिटीज
खजूर में ग्लूकोज और फ्रक्टोज की भरपूर मात्रा होती है जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहती है और इम्यून पावर बूस्ट होती हैं।

कोलेस्ट्राेल
एक खजूर से 23 कैलोरी मिलती हैं जिससे कोलेस्ट्राेल लेवल ठीक रहता है। इसके अलावा सेल डैमेज, कैंसर और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए खजूर का सेवन काफी फायदेमंद है।

एनर्जी
खजूर में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन और मैग्नीशियम भरपूर होते हैं जो सर्दियों में शरीर में गर्माहट पैदा करने के साथ-साथ एनर्जी भी प्रदान करते है।

डाइजेशन सिस्टम
खजूर में प्रोटीन होता है जिससे डाइजेशन सिस्टम बेहतर बना रहता है। इसे खाने से एसिडिटी की प्रॉबल्म नहीं होती है।

Previous articleमुकाबला हो जाए कि कांग्रेस ने चार पीढ़ियों ने काम ज्यादा किया है या चार साल में बीजेपी ने-PM मोदी
Next articleअगर आप भी चाहते है कभी न हो धन की कमी तो अपनी तिजोरी में रख लें ये फूल