चाइना ओपन : नाओमी ओसाका का विजयी अभियान जारी, पहुंची सैमीफाइनल में

0

एस ओपन जीतकर सनसनी मचाने वाली जापान की टैनिस प्लेयर नाओमी ओसाका ने चाइना ओपन में भी अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए सैमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सैमीफाइनल के लिए चीन की चीन की घरेलू खिलाड़ी झांग शुआई के साथ मैच में ओसाका ने 3-6, 6-4, 7-5 से जीत दर्ज की। ओसाका इसी के साथ चाइना ओपन के सैमीफाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। हालांकि झांग शुआई के साथ मैच के दौरान ओसाका ने 66 बेजा भूलें कीं लेकिन पहला सेट गंवाने के बावजूद उन्होंने 2 घंटे 33 मिनट के कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।

बता दें कि 20 साल की ओसाका इस सत्र में यह छठा क्वार्टरफाइनल जीती हैं। आठवीं सीड खिलाड़ी ने मैच में 51 विनर्स और 9 एस लगाए। उन्होंने 6 बार झांग की सर्विस भी ब्रेक की। वह अब अगले मुकाबले में एनास्तासिया सेवासोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-3, 7-6 से हराया।

Previous articleआधार को मतदाता वोटर आईडी और मतदाता सूची से जोड़ने में कोई आपत्ति नहीं-चुनाव आयोग
Next articleअमेरिकी चेतावनी के बावजूद भारत और रूस के बीच ‘S-400 मिसाइल’ डील पक्की