चार विकासखंडों में बनाये लगभग 350 बोरी बंधान

0

बैतूल- (ईपत्रकार.कॉम) |पानी रोको अभियान के तहत बुधवार को बैतूल, प्रभातपट्टन, आमला और शाहपुर विकासखंडों में बोरी बंधान बनाने और स्टाप डेमों में कड़ी शटर लगाने का दूसरा चरण पूर्ण हुआ।

ग्राम पंचायत और जनभागीदारी से चलाए जा रहे इस कार्य मे विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां भी जुट गई है। इसी के तहत भारत भारती आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और इको क्लब के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने ग्राम जामठी के नाले पर ढाई सौ से अधिक बोरियों का चार फुट ऊँचा बाँध बनाया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ सुश्री शीला दाहिमा, जन अभियान परिषद् के जिला उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कमलेश भूमरकर, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के प्रान्त प्रमुख श्री बुधपाल सिंह, भारत भारती के प्राचार्य श्री राहुलदेव ठाकरे, एकल विद्यालय के श्री नागुराव सिरसाम, श्री राजेश वरटी, श्री बाजीराम यादव सहित ग्रामवासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुश्री दाहिमा ने भारत भारती परिसर में अपशिष्ट जल प्रबंधन के प्रयोग तथा जैविक कृषि व गौशाला का भी अवलोकन किया तथा भारत भारती द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण कार्य की सराहना की।

जिला जन अभियान परिषद् द्वारा इस दौरान विकासखण्ड प्रभातपट्टन में प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से बोरीबंधान का कार्य किया गया।अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में जल संरक्षण के हुए कार्यों में लगभग 350 बोरी बंधानों का निर्माण किया गया।गुरूवार 5 अक्टूबर को पानी बचाओ का यह अभियान घोड़ाडोंगरी, चिचोली और भीमपुर विकासखंडों में किया जाएगा।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here