दलहन निदेशक डॉ. एके तिवारी ने खेतों का भ्रमण कर किसानों से चर्चा की

0

बैतूल – ईपत्रकार.कॉम |दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत निदेशक दलहन डॉ. एके तिवारी द्वारा 3 मई को कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. व्हीके वर्मा, कृषि वैज्ञानिकों एवं उप संचालक कृषि डॉ. केएस खपेडिय़ा के साथ सीड हब एवं उसके अंतर्गत दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही निर्माणाधीन बीज गोदाम का निरीक्षण कर गोदाम निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए।

शुक्रवार 4 मई को डॉ. एके तिवारी एवं श्री केएस खपेडिय़ा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजनांतर्गत डाले गए मूंग फसल क्लस्टर प्रदर्शन में टिकारी क्षेत्र में कृषक श्री आरके वर्मा एवं द्वारका प्रसाद वर्मा के खेत का निरीक्षण किया गया। साथ ही बीज उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों के साथ ब्रीडर सीड से प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें समितियों को निर्देश दिए गए कि पूर्व की पांच से 10 वर्षों के बीच की किस्मों एवं जिले के सीड रोलिंग प्लान के अनुसार ही बीज उत्पादन कार्यक्रम में भाग लें। इसके पश्चात् परम्परागत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड आठनेर के ग्राम जामठी एवं बीजग्राम योजनांतर्गत ग्राम ऐनखेड़ा में डाले गए प्रदर्शन पर कृषकों से चर्चा की गई।

Previous articleअगस्त तक पूरा करें स्वरोजगार योजनाओं का वार्षिक लक्ष्य
Next articleपिछड़ा वर्ग महाकुंभ 6 मई को बामोरा में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here