चार वैरिएंट्स के साथ Le Eco ने लॉन्च किया Le Pro 3

0

चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी ल-ईको पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है. कंपनी ने अब एक दमदार स्मार्टफोन Le Pro 3 लॉन्च कर दिया है. चीन में इसकी कीमत 1,799 युआन (लगभग 18,000 रुपये) है.

Le Pro 3 के चार वैरिएंट्स बाजार में होंगे. सभी वैरिएंट्स इंटरनल मेमोरी और रैम के आधार पर एक दूसरे से अलग हैं. 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 18,000 रुपये) है जबकि 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) में मिलेगा.

कंपनी दो स्पेशल एडिशन Le Pro 3 भी लॉन्च किया है जिनका नाम चीन के मशहूर फिल्म मेकर जैंग यूमू के नाम पर है. Zhang Yimou Le Pro 3 में 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी है जिसकी कीमत 2,499 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है. जबकि Zhang Yimou के 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है.

इसके किसी भी वैरिएंट्स में माइक्रो एसडी सपोर्ट नहीं दिया गया है. 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड EUI 5.8 दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में एचडीआर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स तो हैं हीं.

Previous articleप्रदेश के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है सरकार
Next articleपीएम मोदी 14 अक्टूबर को जाएंगे भोपाल, करेंगे शौर्य स्मारक का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here