जम्मू कश्मीर और लद्दाख के भाई-बहनों को सलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है. राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी इसे पास कर दिया गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के लिए इसे गौरव का क्षण बताया. यही नहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपनी बात अलग-अलग भाषाओं में लोगों के सामने रखी. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी के अलावा उर्दू और पंजाबी भाषा भी शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये कदम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मुख्यधारा में लाएंगे, साथ ही उन्हें उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेंगे. इससे वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और आपसी दूरियां मिटेंगी.

पीएम ने ट्वीट किया, ‘लद्दाख के लोगों को विशेष रूप से बधाई! मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की उनकी दशकों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. इस फैसले से लद्दाख के विकास को अभूतपूर्व बल मिलेगा. लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी.’

पीएम ने कहा, ‘संसद में जिस प्रकार विभिन्न पार्टियों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर सार्थक चर्चा की, उसने हमारे संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए मैं सभी सांसदों, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को बधाई देता हूं.’

Previous articleधारा 370 :सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है-राहुल गांधी
Next articleलोकसभा में बोले अमित शाह-कश्मीर के लोग हमारे हैं, हम उन्हें सीने से लगाएंगे