जरा बचके रहें PLAY STORE पर 1 नहीं, 40 BHIM एप हैं

0

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोबाइल एप भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) लांच किया है। लांच के छह दिन बाद ही 40 फर्जी भीम एप गूगल प्ले स्टोर में आ चुके हैं। ऐसे में भीम एप सतर्कता से डाउनलोड करें। ऐसा न करने पर हैकर आपके खाते पर डाका डाल सकते हैं। इकट मोबाइल एप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्र्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का अपडेटेड वर्जन है जिसके जरिए डिजिटल पेमेंट का लेनदेन किया जा सकता है।

नकली एप से बचकर रहें

भीम एप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही मौजूद है। जल्द ही इसे आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा। इस डिजिटल पेमेंट एप को एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। आप जैसे ही प्ले स्टोर पर पहुंचकर भीम एप सर्च करते हैं तो सबसे ऊपर जो एप दिखाई देता है वही असली एप है लेकिन उसके नीचे 99 भीम, मोदी भीम, भीम पेमेंट जैसे नामों वाले लगभग 40 भीम एप दिखाई देंगे। इन नकली एप्स को भी लोग धोखे में डाउनलोड कर रहे हैं। असली एप को पहचानने के लिए आप एप डाउनलोड करने से पहले उसका About वाला विकल्प पढ़ें।

नकली एप डाउनलोड करने के कई बड़े खतरे हैं। पहली बात तो ये किसी भी तरह का वायरस या मालवेयर हो सकता है जो आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है या फिर आपका पर्सनल डाटा भी चुरा सकता है। बता दें कि भीम एप एक डिजिटल पेमेंट एप है, ऐसे में अगर आपने नकली एप का इस्तेमाल किया तो आपकी बैंकिंग डिटेल्स इस एप के जरिए गलत हाथों तक पहुंच सकती है।

Previous articleरिलायंस जिओ को एयरटेल ने दी टक्कर – देखें विडियो
Next articleजीरे का करें इस्तेमाल, कम हो जाएगा आपका मोटापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here