जानिए कैसे पहली मुलाकात में ही बनाएं बढ़िया इंप्रैशन

0

दोस्तों यह कहावत है कि फर्स्ट इंप्रैशन इस द लास्ट इंप्रैशन | पहली मुलाकात किसी के भी साथ क्यों ना हो वह मायने रखती है |क्योंकि बहुत से लोग पहली बार में ही उसके स्वभाव का पता लगा लेते हैं कि वह व्यक्ति किस तरह का है | इसके लिए जरूरी है कि किसी से भी जब पहली बार मिले तो उसे इतना इंप्रेस करें कि वह व्यक्ति आपको कभी ना भूल सके |आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपका इंप्रेशन बढ़िया बन सके |आइए जानते हैं इसके बारे में….

सकारात्मक प्रभाव
पहली मुलाकात में ध्यान रखे की सामने वाले पर आपकी बातचीत का क्या प्रभाव पड़ रहा है | आप अपना ध्यान उस व्यक्ति पर केंद्रित करें | ओर हमेशा बात करते समय सामने वाले की आंखों में देख कर बोलें जिससे अापके अंदर का कॉन्फिडैंस बाहर निकलेगा और सामने वाले को भी बात करने में बढ़िया महसूस होगा |

कपड़े
हमेशा अवसर के हिसाब से ही कपड़ों को पहने क्योंकि आपकी ड्रेसिंग स्टाइल से भी इंप्रेशन खराब हो सकता है |आप ऑफिस में हमेशा कुछ बढ़िया लेकिन सोबर ड्रैस ही पहनें जिससे देखने में लुक अच्छी लगेगी |

बातचीत का तरीका
बात करने के तरीके से भी दूसरों को इंप्रैस किया जा सकता है | हमेशा काम की जगह पर एक सलीके से बात करें | मुंह से एक भी गलत बात निकलने से इंप्रैशन खराब हो सकता है |

चलने का ढंग
कभी भी कंधे झुकाकर या शरीर को ढीला छोड़ कर नहीं चलना चाहिए क्योंकि व्यक्ति के चलने के ढंग से भी व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है |

Previous articleप्रोत्साहन से बढ़ता है खिलाड़ी का मनोबल- पुलिस अधीक्षक श्री सांघी
Next articleबिना क्वॉलिटी गिराए ऑनलाइन ऐसे करें फोटो का साइज़ कम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here