जिम्बाब्वे क्रिकेट का निलंबन ‘दिल तोड़ने वाला’-अश्विन

0

जिम्बाब्वे क्रिकेट के निलंबन से केवल उनके देश के खिलाड़ी ही प्रभावित नहीं है बल्कि इसकी गूंज भारत में भी सुनाई दे रही है और शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस नए घटनाक्रम को ‘दुखद’ करार दिया। आईसीसी ने गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट को वैश्विक संस्था के संविधान का उल्लंघन करने के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। संविधान किसी तरह के सरकारी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है।

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट और उसके प्रशंसकों के लिए बेहद दुखद है। सिकंदर रजा के ट्वीट से क्रिकेटरों की पीड़ा और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह प्यारा क्रिकेट देश अपना गौरव फिर से हासिल करे।’

Previous articleरेल मंत्रालय ने दी जानकारी,गरीबों की एसी ट्रेन ‘गरीब रथ’ नहीं होगी बंद
Next articleबाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा