जिले में बीपीएल परिवार की महिलाएं भी पकायेंगी गैस चूल्हों से खाना : मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे

0

डिंडोरी  – ईपत्रकार.कॉम |प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को गैस-चूल्हा प्रदान किया जाता है। इस योजना में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेकर अब बीपीएल परिवार की महिलाएं भी गैस चूल्हों से खाना पकायेंगी। मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम, गुरूवार को ग्राम पंचायत मनोरी मे 2 लाख की लागत से श्रमिक शेड निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री धुर्वे इसी प्रकार से ग्राम-पिण्डरई में 6 लाख की लागत से सी.सी. रोड एवं ग्राम पंचायत पिपरिया में 3 लाख 60 हजार की लागत से सी.सी. रोड एवं 2 लाख की लागत से बनने वाले श्रमिक शेड का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री बद्री साहू, श्री दुर्गेश साहू, श्रीमति ममता तिवारी, श्री राजेन्द्र परस्ते संहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मंत्री श्री धुर्वे ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश शासन की अधिकांश योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनका सर्वांगीण विकास करने पर केन्द्रित है। आज हमारे प्रदेश की महिलाएं तेजी से आगे बढ रहीं हैं। शासन-प्रशासन के कार्यों में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश शासन की योजनाओं ने महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का मिलेगा लाभ:-
मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2022 तक प्रत्येक परिवारों के पास पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी परिवारो के लिए पक्के आवास के सपनों को साकार किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरी में 38 पक्के आवास भवन बनाये जा रहे हैं। आगामी वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 150 पक्के मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री श्री धुर्वे ने आयोजित कार्यक्रम में को लोगों को मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री धुर्वे ने उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया और हितग्राहियों को मेढ बंधान, पेंशन स्वीकृति पत्र एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हों का वितरण किया।

Previous articleआदि शंकराचार्य ने भारत की सांस्कृतिक एकता स्थापित की
Next articleसभी के योगदान से होगा सफल कार्यक्रम का आयोजन – विधानसभा अध्यक्ष