जूनाझीरा छात्रावास की बालिकाओं को दी विधिक साक्षरता की जानकारी

0

बड़वानी  – ईपत्रकार.कॉम |जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम जूनाझीरा के छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बालिकाओं को कानून की जानकारी दी।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत जोशी ने बालिकाओं को उनकी कानूनी अधिकारों की जानकारी दी एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, 100 डायल, विधिक सहायता नम्बर 15100 के बारे में जानकारी देकर बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बालिकाएं इन नम्बरों पर फोन कर लगाकर निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकती है।

शिविर में न्यायाधीश श्री भूपेन्द्र आर्य, श्री विशाल खेड़े, पैरालीगल वालियंटर्स श्रीमती अनिता चोयल सहित छात्रावास का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Previous articleकलेक्‍टर द्वारा ली जाने वाली माह में बैठकों का कलेण्‍डर जारी
Next articleसमय पर पूरे हो विकास कार्य