जूली 2 एक साफ-सुथरी अडल्ट फैमिली फिल्म है-पहलाज निहलानी

0

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद खुद को ‘संस्कारी’ कहने वाले पहलाज निहलानी सेक्स और क्राइम पर आधारित फिल्म ‘जूली 2’ के डिस्ट्रिब्यूटर बन गए हैं। करीब दो साल तक सेंसर बोर्ड में फिल्मों पर कैंची चलाकर या उन्हें बैन करके खुद को ‘संस्कारी’ कहने वाले निहलानी पिछले महीने ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए थे।

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय मीडिया से बात करते हुए निहलानी ने मीडिया से कहा, ‘यह काफी साफ-सुथरी अडल्ट मूवी है। अगर मैं सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष होता तो मैं इस फिल्म मैं कोई भी कट नहीं लगाता। इसमें कोई भी अश्लीलता या गाली नहीं है। यह पूरी तरह से अडल्ट फैमिली फिल्म है।’

गौरतलब है कि पूर्व में निहलानी कई फिल्मों की रिलीज़ रोकने और उनमें जरूरत से ज्यादा कांट-छांट करने के लिए कुख्यात रहे हैं। उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्क़ा’ जैसी फिल्मों को रिलीज़ होने से रोकने की कोशिश की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘इंदु सरकार’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ में भी कई गैरजरूरी कट लगाए थे जिससे फिल्म के निर्माता और निर्देशक निहलानी से काफी नाराज़ हुए थे।

अडल्ट फिल्म का डिस्ट्रिब्यूटर बनने पर निहलानी ने कहा, ‘यह मेरा काम है। यह एक अडल्ट फिल्म है और मैं इसके लिए केवल ‘ए’ सर्टिफिकेट मांग रहा हूं। मैं अभी भी संस्कारी हूं और भारत में संस्कार से बड़ा कुछ भी नहीं है। मुझे जो सरकार ने काम करने के लिए दिया था, वह मैंने पूरी ईमानदारी से किया है।’

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here