टेबल पेपर वेट भी तय करता है आपका भाग्य

0

वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में जीवन से जुड़ी हर वस्तु का जीवन के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से गहरा संबंध है। हमारा आफिस, दुकान अथवा कार्यक्षेत्र वास्तु और ज्योतिष से परे नहीं है। जिस प्रकार हर दिशा निश्चित गृह के अधीन होती है उसी भांति हर तत्व किसी न किसी ग्रह के अधीन होता है। इन्हीं तत्वों से हमारा सारा संसार बनता है और हमारा आफिस या कार्यक्षेत्र इसके अधीन आता है।

➔ पांच कांच के बने हुए पेपर वेट अगर खण्डित हो जाएं तो व्यक्ति के जीवन में बुध ग्रह से संबंधित सम्स्याएं उत्पन्न कर देता है जिस कारण व्यक्ति के सोचने और समझने का हास हो जाता है।

➔ पलास्टिक से बने पेपर वेट अशुभता लिए हुए होते हैं तथा शनि के नकारात्मक प्रभाव में वृद्धि करते हैं।

➔ पीतल से बने हुए पेपर वेट गुरू के प्रभाव में वृद्धि करते हैं। घर में धन की बरसात भी करते हैं।

➔ स्टिल, रांगा और गन मैटल से निर्मित पेपर वैट सहकर्मियों और अधिनस्थ कर्मचारियों से संबंध बिगाडते हैं।

➔ ब्रास से बने हुए पेपर वेट शुभ होते हैं और पैसे में बढौतरी करते हैं।

Previous articleशहर में कहां है पार्किंग की दिक्कत, अब बताएगा गूगल मैप
Next articleमहात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि आज, PM ने दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here